जलापूर्ति नहीं होना बनी मौत की वजह
डकरा : सपही नदी में शुक्रवार को मोहननगर के दो बच्चों (आदित्य चौहान व प्रकाश चौहान)के डूबने का कारण कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. लोगों को इधर–उधर से पानी का इंतजाम […]
डकरा : सपही नदी में शुक्रवार को मोहननगर के दो बच्चों (आदित्य चौहान व प्रकाश चौहान)के डूबने का कारण कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. लोगों को इधर–उधर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है. शुक्रवार को ईद की छुट्टी होने के कारण आदित्य व प्रकाश नहाने के लिए सपही नदी चले गये, जो उनकी मौत का कारण बना.
* चार दिन में चार की मौत
पिछले चार दिन में हुई चार मौतों से डकरा क्षेत्र के लोग सदमे में है. दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में कोकरियाटांड़ के दो युवकों की मौत हो गयी थी. वहीं शुक्रवार को मोहननगर के दो बच्चों की नदी में डूबने से जान चली गयी.
* शोक प्रकट किया
कॉलोनी के दो बच्चों के मौत पर मोहननगर विकास मोरचा ने गहरा शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में कृष्णा चौहान, देवपाल मुंडा, नंदलाल चौहान, महावीर चौहान, रामबली चौहान, संजय चौहान, अजय चौहान, विकेश कुमार आदि के नाम शामिल हैं.