ऑटो के धक्के से बालक घायल
पिपरवार : थाना क्षेत्र में पीएनबी के समीप बुधवार शाम पांच बजे ऑटो (जेएच 01 एएस-7645) की चपेट में आने से सचिन प्रमाणिक (5) घायल हो गया. बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. सचिन का पैर टूट गया है. उसके पिता धीरेन प्रमाणिक सीएचपी परियोजना में ठेका […]
पिपरवार : थाना क्षेत्र में पीएनबी के समीप बुधवार शाम पांच बजे ऑटो (जेएच 01 एएस-7645) की चपेट में आने से सचिन प्रमाणिक (5) घायल हो गया. बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. सचिन का पैर टूट गया है. उसके पिता धीरेन प्रमाणिक सीएचपी परियोजना में ठेका मजदूर हैं.