सहमति नहीं बनी, तो खड़े हो जायेंगे ट्रक
डकरा : ट्रक मालिकों की बैठक मंगलवार को दुर्गा मंडप में हुई. मौके पर 20 सितंबर 2012 को जो भाड़ा लागू हुआ था, उसमें डीजल वृद्धि 25 प्रतिशत करने, टंडवा रूट से जानेवाले ट्रकों का भाड़ा अलग से बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया. साथ ही 16 अगस्त को बचरा पंचवटी गेस्ट हाउस में ट्रक मालिक […]
डकरा : ट्रक मालिकों की बैठक मंगलवार को दुर्गा मंडप में हुई. मौके पर 20 सितंबर 2012 को जो भाड़ा लागू हुआ था, उसमें डीजल वृद्धि 25 प्रतिशत करने, टंडवा रूट से जानेवाले ट्रकों का भाड़ा अलग से बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया.
साथ ही 16 अगस्त को बचरा पंचवटी गेस्ट हाउस में ट्रक मालिक और लिफ्टर एक साथ बैठक कर उक्त मुद्दे पर सहमति बनाने का निर्णय लिया गया. तैयार किये गये प्रस्ताव को नहीं मानने पर 16 अगस्त से ट्रक मालिकों द्वारा वाहन नहीं चलाने की बात कही गयी.
बैठक में कोयला व्यवसायी आरके शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में रंजीत सिंह, नागेश्वर गंझू, प्राद सिंह, प्रदीप केसरी, ललेश कुमार, शैलेश सिंह, मुन्ना गुप्ता, बालेश्वर साव, सुखी गंझू, विकास दुबे, कुलदीप ठाकुर, कार्तिक पांडेय, संजय यादव, अशोक यादव, अनीश शर्मा आदि मौजूद थे.