हाथियों के हमले में एक घायल

सोनाहातू : प्रखंड के सावडीह, पापरीदा, बांधडीह व कोकाडीह गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने सावडीह निवासी जगमोहन महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले में जगमोहन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. हाथियों के झुंड ने कोकाडीह गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 2:11 AM

सोनाहातू : प्रखंड के सावडीह, पापरीदा, बांधडीह व कोकाडीह गांव में शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने सावडीह निवासी जगमोहन महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के हमले में जगमोहन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.

हाथियों के झुंड ने कोकाडीह गांव निवासी कांतो महतो व विरींची महतो तथा पापरीदा गांव निवासी सुरेंद्र पुराण व टिकर पुराण के घर को भी नुकसान पहुंचाया. इधर, हाथियों के हमले से ग्रामीण भयभीत हैं. उन्होंने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से भगाने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version