धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ नहीं करें

विरोध : पुरियो गांव में ग्रामीणों की सभा, बंधु बोले इटकी : थाना क्षेत्र के पुरियो गांव स्थित जतरा स्थल के साथ कतिपय लोगों द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के विरोध में सोमवार को सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान आदिवासी महिलाओं ने उपवास रख कर जतरा स्थल स्थित बोंगा देवता पर जल चढ़ाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:06 AM
विरोध : पुरियो गांव में ग्रामीणों की सभा, बंधु बोले
इटकी : थाना क्षेत्र के पुरियो गांव स्थित जतरा स्थल के साथ कतिपय लोगों द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के विरोध में सोमवार को सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान आदिवासी महिलाओं ने उपवास रख कर जतरा स्थल स्थित बोंगा देवता पर जल चढ़ाया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंधु तिर्की शामिल हुए. उन्होंने जतरा स्थल को चिह्न्ति कर खतियान में दर्ज किये जाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सभा में मुखिया शबनम उरांव, पंसस जॉन खलखो, अजय प्रकाश, एतवा उरांव, रवि गोप, बलमदीना टोप्पो, दुलारी खलखो व विलियम सहित अन्य शामिल थे. ज्ञात हो कि पुरियों गांव की एक जमीन को लेकर विवाद है. ग्रामीण इसे जतरा स्थल मानते हैं, जबकि गांव के ही एक व्यक्ति ने इस जमीन को अपना मानते हुए इसकी बिक्री कर दी है.

Next Article

Exit mobile version