सीसीएल अधिकारियों ने मांगा सहयोग

पिपरवार : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. वे पूर्वाह्न् 10:20 बजे हेलीकॉप्टर से पिपरवार पहुंचे. वहां सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग, पिपरवार महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी, चतरा एसपी अनूप बिरथरे आदि ने उनकी अगवानी की. इसके बाद श्री कुमार ने संगम विहार में सीसीएल अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

पिपरवार : राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. वे पूर्वाह्न् 10:20 बजे हेलीकॉप्टर से पिपरवार पहुंचे. वहां सीसीएल के तकनीकी निदेशक टीके नाग, पिपरवार महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी, चतरा एसपी अनूप बिरथरे आदि ने उनकी अगवानी की.

इसके बाद श्री कुमार ने संगम विहार में सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर खनन क्षेत्र, उत्पादन, रेलवे साइडिंग निर्माण आदि के बारे में बातचीत की. अधिकारियों ने उन्हें क्षेत्र में चल रही कोयला खदानों व नयी खुलने वाली खदानों से अवगत कराया.

साथ ही प्रस्तावित परियोजनाओं को शुरू करने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा. बैठक के बाद श्री कुमार ने पिपरवार परियोजना खदान को देखा.

मौके पर झारखंड माइनिंग व ज्यूलॉजिकल सेक्रेटरी सुनील वर्णवाल, एडीजे लॉ एंड ऑर्डर बीके पांडेय, डीआइजी हजारीबाग सुमन गुप्ता, सीसीएल डीटीओ टके नाग, डीपी आरआर मिश्र, पिपरवार जीएम प्रभाकर चौकी, एजीएम सीबी सहाय, राजहरा जीएम एमके मिश्र, मगध-आम्रपाली जीएम एके ठाकुर, एसओपी गोपाल प्रसाद आदि अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version