Loading election data...

उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

* सिल्ली स्टेडियम में हुए कई रंगारंग कार्यक्रम सिल्ली : सिल्ली स्टेडियम परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश कुमार महतो ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें एनसीसी कैडेट, बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र, डीएवी पब्लिक स्कूल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 3:46 AM

* सिल्ली स्टेडियम में हुए कई रंगारंग कार्यक्रम

सिल्ली : सिल्ली स्टेडियम परिसर में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश कुमार महतो ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें एनसीसी कैडेट, बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र, डीएवी पब्लिक स्कूल, मानभूम छऊ नृत्य केंद्र, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर आदर्श स्कूल मुरी समेत कई स्कूलों के बच्चे उत्साह के साथ शामिल हुए.

भारतपाक सीमा पर शहीद हुए जवानों पर आधारित नाटक को लोगों खूब सराहा. इसके अलावा भारत दर्शन देशभक्ति गीत से स्टेडियम में बैठे लोग रोमांचित हो उठे. समारोह में मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इससे पूर्व एनसीसी कैडेट, बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र, मानभूम छउ नृत्य कला केंद्र तथा संजीवनी की महिला कोऑर्डिनेटरों ने मार्च पास्ट किया झंडे को सलामी दी. समारोह का संचालन सुनील सिंह अनवर हुसैन ने किया.

* झंडोत्तोलन हुआ

सिल्ली प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख कमलनाथ मांझी, विधायक कार्यालय में आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, हिंडालको कारखाना में यूनिट हेड, मां अनुसुइया देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली में विद्यालय के उपाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, आरपीएफ थाना में प्रभारी एसके सिंह, सिल्ली एवं मुरी ओपी तथा जीआपी थाना में थाना प्रभारी, फैक्टरी मोड़ पर समाज सेवी श्यामसुंदर महतो ने तिरंगा फहराया.

कई जगहों पर सांकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गय़े इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर, संत माइकल स्कूल मुरी, हिंडालको वर्कर्स यूनियन, रेलवे इंस्टीटय़ूट एइएन ऑफिस समेत विद्यालयों, बैंकों में संस्था के प्रमुखों ने तिरंगा फहराया.

Next Article

Exit mobile version