सिल्ली : सिल्ली के रामडेरा में बुधवार को हाथियों का एक झुंड घुस आया. 12 हाथियों के इस झुंड में हाथी का एक बच्च भी था. हाथियों का झुंड दिन भर गांव में विचरण करता रहा. घर या फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाया. गांव में हाथियों के आने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गये और दिन भर हाथियों की गतिविधि पर नजर रख रहे थे.
शाम होते ही हाथियों का यह झुंड रामडेरा में हिरण पार्क के समीप चला गया. इस संबंध में वनपाल केके शाह ने कहा कि हाथियों का यह झुंड बंगाल की तरफ से आया है. हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है़