छत का प्लास्टर गिरा, हादसा टला
खलारी : पुरनाडीह परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी धनराज भोगता के आवास की छत का प्लास्टर गिरने से परिजन बाल-बाल बचे. हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. जिस वक्त हादसा हुआ परिवार के सभी आंगन में थे. धनराज भोगता ने बताया कि माइनर्स कॉलोनी के सभी आवास जजर्र हो चुके हैं. सीसीएल प्रबंधन […]
खलारी : पुरनाडीह परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी धनराज भोगता के आवास की छत का प्लास्टर गिरने से परिजन बाल-बाल बचे. हादसा बुधवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. जिस वक्त हादसा हुआ परिवार के सभी आंगन में थे. धनराज भोगता ने बताया कि माइनर्स कॉलोनी के सभी आवास जजर्र हो चुके हैं. सीसीएल प्रबंधन उक्त आवासों की मरम्मत नहीं करा रहा है. पूर्व में भी कॉलोनी के कई आवासों में इस तरह की घटना हो चुकी है.