Loading election data...

प्रतिमा स्थापित कर की गयी मनसा पूजा

सिल्ली : सिल्ली, मुरी व आसपास के क्षेत्रों में मनसा पूजा शनिवार से शुरू हो गयी. लोगों ने अपने–अपने घरों में मां मनसा की मूर्ति स्थापित कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया है. शनिवार को महिलाओं ने उपवास रखा और मां की पूजा–अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. दो दिन तक चलने वाले इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:20 AM

सिल्ली : सिल्ली, मुरी आसपास के क्षेत्रों में मनसा पूजा शनिवार से शुरू हो गयी. लोगों ने अपनेअपने घरों में मां मनसा की मूर्ति स्थापित कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया है.

शनिवार को महिलाओं ने उपवास रखा और मां की पूजाअर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. दो दिन तक चलने वाले इस पूजा के अंतिम दिन रविवार को सुबह 3 बजे से ही बत्तखों एवं बकरों की बलि दी जायेगी. इसके पश्चात मां मनसा की मूर्तियों को विसजिर्त किया जायेगा.

इधर, हिंडालको मनसा पूजा कमेटी की ओर से नया बाजार के समीप निर्मित पंडाल में माता मनसा की मूर्ति की स्थापना की गयी है.

Next Article

Exit mobile version