आरोपी की तलाश तेज
पिपरवार : पिपरवार कांग्रेस के नेता सुरेश भुइयां की हत्या की आरोपी पलकू देवी की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है. इधर, घटना के बाद से परिजन सहमे हुए हैं. मालूम हो कि सुरेश भुइयां (50 वर्ष) की हत्या कर उसकी दूसरी पत्नी पलकू देवी ने आंगन में दफना दिया था. घटना के बाद […]
पिपरवार : पिपरवार कांग्रेस के नेता सुरेश भुइयां की हत्या की आरोपी पलकू देवी की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है. इधर, घटना के बाद से परिजन सहमे हुए हैं. मालूम हो कि सुरेश भुइयां (50 वर्ष) की हत्या कर उसकी दूसरी पत्नी पलकू देवी ने आंगन में दफना दिया था. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
हत्या की निंदा
खलारी. खलारी प्रखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपेश मिश्र ने पिपरवार के कांग्रेस नेता सुरेश भुइयां की हत्या की कड़ी निंदा की है. श्री मिश्र ने सुरेश भुइयां की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की निंदा करनेवालों में बंटी सिंह, विक्की सिंह, अभय कुमार सिंह, सूरज मुंडा प्रधान, नरेश, नन्हे गंझू, सीताराम, राजा राम, अमृत यादव आदि शामिल हैं.