हाइस्कूलों में जल्द शुरू होगी कंप्यूटर की पढ़ाई

मनोज जायसवाल खूंटी : खूंटी जिला के हाइस्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए जिला 13 हाइस्कूलों के चयन किया गया है. कंप्यूटर की (सूचना एवं संचार तकनीक) की पढ़ाई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी. शैक्षणिक सत्र 2015-16 में संबंधित स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:50 AM
मनोज जायसवाल
खूंटी : खूंटी जिला के हाइस्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए जिला 13 हाइस्कूलों के चयन किया गया है. कंप्यूटर की (सूचना एवं संचार तकनीक) की पढ़ाई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी. शैक्षणिक सत्र 2015-16 में संबंधित स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए प्रत्येक विद्यालय को 11 कंप्यूटर दिये जायेंगे. प्रति वर्ष स्कूलों द्वारा जमा किये जानेवाले डायस प्रपत्र की सूचना के आधार पर स्कूलों का चयन किया गया है.
स्कूलों के चयन में बिजली की सुविधा, पहुंच पथ व विद्यार्थियों की संख्या का विशेष ध्यान रखा गया है. विदित है कि मैट्रिक के पाठ्यक्रम में वर्ष 2008 में ही आइटी को एडिशनल विषय के रूप में शामिल किया गया था. आइटी की परीक्षा सौ अंकों की होती है, इसमें 40 अंक की लिखित व 60 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होती है. भाषा को छोड़ कर विद्यार्थी अगर किसी विषय में फेल है और आइटी में पास हैं, तो वे फेल होने से बच जाते हैं. विद्यार्थियों को कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. यह नियुक्ति जिला स्तर पर की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version