हत्याकांड का खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र में 10 मार्च को एक महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मंगन मुंडू, रूंडा मुंडू, उदय मुंडू व बुधराम मुंडू शामिल हैं. सभी सागा गांव के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:10 AM

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र में 10 मार्च को एक महिला की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मंगन मुंडू, रूंडा मुंडू, उदय मुंडू व बुधराम मुंडू शामिल हैं. सभी सागा गांव के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में महिला की हत्या कर दी गयी थी.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि 10 मार्च को गला रेत एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में महिला के परिजन रनिया मुंडू सागा निवासी के बयान पर मुरहू थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर थी. इसी क्रम में मुरहू थाना प्रभारी अहमद अली, सहायक अवर निरीक्षक फिलीप कुजूर व आरक्षी धनंजय कुमार ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version