चक्का जाम आंदोलन स्थगित
पिपरवार. रैयत विस्थापित मोरचा केंद्रीय समिति द्वारा 29 सूत्री मांगों को लेकर 26 मार्च को प्रस्तावित चक्का-जाम आंदोलन प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित हो गया. सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी गोपाल ंिसंह की अध्यक्षता में हुई वार्ता में कंपनी स्तर पर मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद मोरचा ने आंदोलन […]
पिपरवार. रैयत विस्थापित मोरचा केंद्रीय समिति द्वारा 29 सूत्री मांगों को लेकर 26 मार्च को प्रस्तावित चक्का-जाम आंदोलन प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के बाद स्थगित हो गया. सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी गोपाल ंिसंह की अध्यक्षता में हुई वार्ता में कंपनी स्तर पर मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद मोरचा ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. वार्ता में सीसीएल महाप्रबंधक पीएंडआइआर आरएस महापात्र, राजस्व अधिकारी एसके झा, मोरचा अध्यक्ष फागु बेसरा, महासचिव सैनाथ गंझू, इकबाल हुसैन, राजकुमार महतो, जगरनाथ जी आदि मौजूद थे.