उल्लास का पर्व है रामनवमी : सांसद
खलारी : सांसद रामटहल चौधरी बुधवार को खलारी के हुटाप व करकट्टा में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. इससे पूर्व हुटाप मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री चौधरी का स्वागत किया. हुटाप देवी मंदिर में जगतगुरु दयानंद सरस्वती व आचार्य कृष्णानंद मिश्र ने तथा करकट्टा देवी मंदिर में यज्ञाचार्य रामाकांत पाठक के सानिध्य में […]
खलारी : सांसद रामटहल चौधरी बुधवार को खलारी के हुटाप व करकट्टा में आयोजित शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए. इससे पूर्व हुटाप मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री चौधरी का स्वागत किया. हुटाप देवी मंदिर में जगतगुरु दयानंद सरस्वती व आचार्य कृष्णानंद मिश्र ने तथा करकट्टा देवी मंदिर में यज्ञाचार्य रामाकांत पाठक के सानिध्य में श्री चौधरी ने पूजा की. मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि रामनवमी जोश व उल्लास का पर्व है.
लोगों को शक्ति प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर समरीलाल, शशिभूषण सिंह, रमेश विश्वकर्मा, विकास सिंह, रामप्रवेश नायक, भरत रजक, शत्रुंजय सिंह, शशिप्रसाद साहू, अजरुन प्रसाद गुप्ता, गिरिधर मिश्र, नागदेव सिंह, रवींद्र मुंडा, अनंत मुंडा, बबलू भगत, सूरज कुमार सिंह, रमानाथ सिंह, चितरंजन राय, दया प्रसाद, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, नेहा प्रसाद, उषा चौधरी, रंथू साव, राकेश सिंह, रवींद्र पासवान, दिलीप पासवान आदि उपस्थित थे.