अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अघ्र्य
खलारी : खलारी व आसपास के इलाकों में बुधवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया. इससे पूर्व छठ व्रतियों ने आटे व गुड़ से प्रसाद स्वरूप ठेकुआ बनाया. शाम में जलाशय जाकर सूर्य को पहला अघ्र्य अर्पित किया. दूसरा अघ्र्य गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्पित किया जायेगा. इधर, छठ मइया […]
खलारी : खलारी व आसपास के इलाकों में बुधवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया. इससे पूर्व छठ व्रतियों ने आटे व गुड़ से प्रसाद स्वरूप ठेकुआ बनाया. शाम में जलाशय जाकर सूर्य को पहला अघ्र्य अर्पित किया. दूसरा अघ्र्य गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्पित किया जायेगा.
इधर, छठ मइया के गीत से कोयलांचल गुंजायमान है.डकरा. डकरा व आसपास के क्षेत्रों में चैती छठ श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है. सपही व दामोदर नदी तट पर बुधवार की शाम छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य अर्पित करने पहुंचे.
पिपरवार. बचरा स्थित सपही नदी तट पर छठ व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया. इसके अलावे चिरैयाटांड़, कल्याणपुर, विजन बेंती, राय, बचरा बस्ती व होसिर गांव में भी व्रतियों ने भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया.