Advertisement
सरहुल महाजुटान में उमड़े ग्रामीण
उत्साह : खोड़हा टीमों को मिला पुरस्कार खलारी : प्रखंड द्वारा 25 मार्च को गुलजारबाग स्थित मैदान सरहुल महाजुटान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत धनेश पाहन, लालू पाहन व छोटू पाहन ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर की. इसके बाद पाहन ने सभी को फुलखोंसी की. जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने कार्यक्रम का […]
उत्साह : खोड़हा टीमों को मिला पुरस्कार
खलारी : प्रखंड द्वारा 25 मार्च को गुलजारबाग स्थित मैदान सरहुल महाजुटान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत धनेश पाहन, लालू पाहन व छोटू पाहन ने सरना स्थल पर पूजा-अर्चना कर की.
इसके बाद पाहन ने सभी को फुलखोंसी की. जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. गुलजारबाग मैदान में आयोजित सरहुल महाजुटान में विभिन्न गांवों की 27 खोरहा टीमों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. स्व देवेंद्र सिंह सेवा संस्थान द्वारा प्रथम स्थान पाने वाली खोड़हा टीम को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार तथा तृतीय स्थान पर आनेवाली टीम को सात हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
अन्य टीमों को गैस स्टोव व दरी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश बैठा, राजनसिंह राजा, तेजी किस्पोट्टा, रवींद्रनाथ चौधरी, सूरज प्रधान मुंडा, राजेश गोप, इस्माइल अंसारी, रवि उरांव गांगुली, जुलियाना टोप्पो, हरेराम सिंह चंदेल, रतन मिश्र, विक्की सिंह, तानो देवी, प्रेम कुमार, राजेश बड़ाइक, बाबू खान, सुरेंद्र चौहान व सोनू साव ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement