सड़क हादसे में दो घायल
एक गंभीर, रिम्स रेफर खूंटी : खूंटी के मारंगहादा पुलिया के समीप गुरुवार की शाम टेंपो एवं मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति सहित मारंगहादा सुकरीसेरेंग गांव की गांगी हंस शामिल हैं. गांगी हंस की हालत खतरे से बाहर […]
एक गंभीर, रिम्स रेफर
खूंटी : खूंटी के मारंगहादा पुलिया के समीप गुरुवार की शाम टेंपो एवं मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गयी. इसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. घायलों में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति सहित मारंगहादा सुकरीसेरेंग गांव की गांगी हंस शामिल हैं. गांगी हंस की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं अज्ञात व्यक्ति के सिर में गहरी चोट लगी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.