माओवादी जोहरा मुंडा गिरफ्तार
खूंटी : अड़की पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य जोहरा मुंडा उर्फ जाबर मुंडा (35) को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 157 वीं वाहिनी की दो कंपनी ने सहायक कमांडेंट अनूप कुमार श्रीवास्तव व निरीक्षक राजकरन सिंह तथा अड़की पुलिस ने थाना प्रभारी रतिभान सिंह के नेतृत्व में गेरने गांव […]
खूंटी : अड़की पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य जोहरा मुंडा उर्फ जाबर मुंडा (35) को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 157 वीं वाहिनी की दो कंपनी ने सहायक कमांडेंट अनूप कुमार श्रीवास्तव व निरीक्षक राजकरन सिंह तथा अड़की पुलिस ने थाना प्रभारी रतिभान सिंह के नेतृत्व में गेरने गांव की घेराबंदी कर जोहरा मुंडा को धर-दबोचा. 157 वीं बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह ने बताया कि अड़की थान में जोहरा मुंडा के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं.