शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

गाजे-बाजे के साथ खूंटी में निकला रामनवमी जुलूस खूंटी : रामनवमी का त्योहार खूंटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय रामनवमी महासमिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ घोलप रमेश गोरख, एसडीपीओ दीपक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, अंजुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:51 AM
गाजे-बाजे के साथ खूंटी में निकला रामनवमी जुलूस
खूंटी : रामनवमी का त्योहार खूंटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय रामनवमी महासमिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ घोलप रमेश गोरख, एसडीपीओ दीपक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इसरायल अंसारी, आरिफ अंसारी, शकील पाशा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
शोभायात्रा के दौरान युवकों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया.न्यू स्वतंत्र महावीर मंडली दतिया, विद्यार्थी कला संगम समेत अन्य मंडलियों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
सकल जैन समाज, सीटीयूएस, राजेश वस्त्रलय, स्व जयप्रकाश की स्मृति, अंजुमन इसलामिया, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, रौनियार वैश्य सभा समेत अन्य संस्थाओं ने स्टॉल लगा कर शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया. जगह-जगह चना, गुड़ व शरबत का वितरण किया गया. शोभायात्रा भगत सिंह चौक, कर्रा रोड, डाकबंगला रोड होते हुए आश्रमटांड़ पहुंची, जहां झंडों को विराम दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में भगत सिंह चौक पूजा समिति, बाजार टांड़ समिति, स्टार क्लब, भीकेएस, न्यू स्वतंत्र महावीर मंडली दतिया, क्रांतिकारी युवा मोरचा आदि ने सहयोग किया. शोभायात्रा का नेतृत्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता व महासचिव जितेंद्र कश्यप कर रहे थे. इधर, रामनवमी को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
रनिया : रनिया, मरचा लोहागड़ा व सोदे में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान ब्लॉक मैदान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न अखाड़ों से आये खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये.
वहीं लोहागड़ा में झांकी के माध्यम से रामायण का दृश्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन चौधरी, राजेश चौधरी, कृष्णा सिंह, पुनेश्वर सिंह, नवीन ठाकुर, नंदकिशोर महापात्र, हरिशंकर, धीरज शर्मा, बुलबुल, राजेश आदि ने सहयोग किया. इधर, रामनवमी के अवसर पर सोदे में सहायक कमांडेंट इंदराज करपूरिया ने बजरंगबली मंदिर का उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version