Loading election data...

सड़क दुर्घटना में गार्ड की मौत

डकरा/खलारी : खलारी–बीजूपाड़ा मुख्य मार्ग पर पाका झरना के समीप सोमवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में बसंत कुमार यादव नामक युवक की मौत हो गयी. वह बुढ़मू के मुन्ना करवा गांव का रहने वाला था और केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था. बताया गया कि बसंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 2:47 AM

डकरा/खलारी : खलारीबीजूपाड़ा मुख्य मार्ग पर पाका झरना के समीप सोमवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में बसंत कुमार यादव नामक युवक की मौत हो गयी. वह बुढ़मू के मुन्ना करवा गांव का रहने वाला था और केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वाशरी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था.

बताया गया कि बसंत रात में डय़ूटी करने के बाद सुबह मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था. इसी बीच एक ट्रक (जेएच 01एयू-1121) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद काफी देर तक वह सड़क पर ही पड़ा रहा. फिर ग्रामीणों की नजर उस पड़ी और उसे डकरा अस्पताल ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

इधर, घटना से गुस्साये लोग दोपहर को सड़क पर उतर आये और ओविरब्रिज के पास खलारीरांची मार्ग जाम कर विरोध किया. जाम करीब तीन घंटे तक रहा. खलारी थाना प्रभारी वेंकेटेश कुमार के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि एसआइएस कंपनी ने तत्काल राहत के रूप में दस हजार नकद दिया है.

मृतक के परिजनों को फैमिली पेंशन तथा ट्रक मालिक द्वारा भी उचित मुआवजा दिया जायेगा. बताया गया कि बसंत की शादी एक साल पूर्व ही हुई थी. दो माह पहले ही वह एक बेटे का पिता बना था. चार भाइयों में बसंत तीसरे नंबर पर था.

Next Article

Exit mobile version