मनरेगा का कार्य 30 तक पूरा करें
मांडू : रामगढ़ जिले की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है. आप सबों की कार्यशैली से ही जिला की प्रतिष्ठा बचेगी. उक्त बातें उप विकास आयुक्त प्रेम कांत झा ने मुख्यालय परिसर स्थित वर्किग हॉल में मनरेगा को लेकर प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही. उन्होंने 30 अगस्त […]
मांडू : रामगढ़ जिले की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है. आप सबों की कार्यशैली से ही जिला की प्रतिष्ठा बचेगी. उक्त बातें उप विकास आयुक्त प्रेम कांत झा ने मुख्यालय परिसर स्थित वर्किग हॉल में मनरेगा को लेकर प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही.
उन्होंने 30 अगस्त तक पंचायत में राशि खर्च कर कार्य को पूरा करने व एमआइएस करने का निर्देश दिया. इससे पहले उन्होंने प्रखंड के पंचायतवार मनरेगा की प्रगति र्पिट, योजना की स्थिति व खर्च की गयी राशि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पंचायत सेवकों को फटकार लगाते हुए कहा कि पंचायत में कोई पंचायत सेवक भ्रमण नहीं करता है सिर्फ चेक काटने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं.
श्री झा ने प्रखंड में जॉब कार्डधारियों की संख्या व आधार कार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीडीओ जागो महतो, प्रमुख चंद्रमनी देवी, बीपीओ निलेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवबचन सिंह, बीइइओ अनिल सिंहा, पशुपालन पदाधिकारी सीमा अग्रवाल, कल्याण पदाधिकारी बिनोद कुमार सिंहा, कनीय अभियंता जयमंगल सिंह, संतोष कुमार रवि, जगेश्वर महतो के अलावा मुखिया राजलाल महतो, अनिल सिंह, रोपन देवी, माया देवी, संजय कुमार, सोनु सिंह, श्याम कुमार सिंह, महादेव रविदास समेत प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.