भेलवाजारा व हितजारा में हाथी का उत्पात
सोनाहातू : राहे प्रखंड के भेलवाजारा व सोनाहातू प्रखंड के हितजारा गांव में रविवार की रात को हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने भेलवाजारा गांव के धनंजय महतो के घर की दीवार गिरा दी और वहां रखा करीब पांच क्विंटल धान खा गया. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर हाथी […]
सोनाहातू : राहे प्रखंड के भेलवाजारा व सोनाहातू प्रखंड के हितजारा गांव में रविवार की रात को हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने भेलवाजारा गांव के धनंजय महतो के घर की दीवार गिरा दी और वहां रखा करीब पांच क्विंटल धान खा गया. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर हाथी भागता हुआ हितजारा गांव में जा घुसा.
वहां नगेंद्र महतो के घर की दीवार गिरा दी. इसी क्रम में गांव के ही अक्षय महतो, मदन महतो व शंभु महतो के घरों के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया. हाथी ने चंद्र महतो की एक एकड़ में लगी गरमा धान को रौंद डाला. हाथी के आने से दोनों गांव के अलावा आसपास के गांव के लोग भयभीत हैं.