मैट्रिक परीक्षा 2013 का परिणाम घोषित
खूंटी : मैट्रिक की परीक्षा में खूंटी के लोयला हाइस्कूल और उसरुलाइन बालिका उवि के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. 84.6 फीसदी अंक लाकर लोयला हाइस्कूल के शाहबाज अंसारी जिला टॉपर बने. वहीं उसरुलाइन की प्रीति कुमारी 82 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही.
लोयला हाइस्कूल खूंटी : मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल के 178 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 66 छात्र प्रथम, 98 द्वितीय व सात तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. शहबाज अंसारी को 84.6, रणधीर कुमार को 82, उत्तम कुमार को 81, सुनील प्रधान को 79.2, मोती शंकर महतो को 78, संदीप मुंडू को 75.4 व बंटी राम वर्मा को 74.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.
विद्यालय के दस छात्रों को गणित में 90 प्रतिशत अंक मिले है. प्राचार्य फादर अगुस्तीन ने सफलता का श्रेय छात्र व शिक्षकों की लगनशीलता को दिया है.
उसरुलाइन बालिका उवि खूंटी : स्कूल की 157 छात्रएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिसमें से 122 प्रथम, 32 द्वितीय तथा तीन तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. विद्यालय टॉपर प्रीति कश्यप को 82 फीसदी अंक मिले हैं.
इसके अलावा अनिता तोपनो ने 81, प्रिया कुमारी ने 80.6, प्रियंका कुमारी ने 79.2, नेहा संगा व रजनी कुमारी ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. लक्ष्मी मेलगांडी को गणित में 99 तथा प्रिया को हिंदी में 92 अंक मिले है. छात्राओं की सफलता पर प्राचार्या सिस्टर विरजिनिया ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
आइडियल हाइस्कूल : प्राचार्य पंचू महतो के मुताबिक विद्यालय से 32 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, वे सभी सफल हुए. आकांक्षा रवि को 73, सुनील चौरसिया 72 व अमन रवि 71 प्रतिशत अंक मिले है.