विकास विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत
पिपरवार : मैट्रिक की परीक्षा में पिपरवार विकास विद्यालय किचटो का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष स्कूल के 34 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 23 प्रथम व 11 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. 78.6 फीसदी अंक के साथ सुजाता कुमारी व शक्ति कुमार संयुक्त रूप से विद्यालय का टॉपर बने. वहीं ईश्वर […]
पिपरवार : मैट्रिक की परीक्षा में पिपरवार विकास विद्यालय किचटो का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष स्कूल के 34 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 23 प्रथम व 11 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. 78.6 फीसदी अंक के साथ सुजाता कुमारी व शक्ति कुमार संयुक्त रूप से विद्यालय का टॉपर बने.
वहीं ईश्वर कुमार ने 74.8, मनोज कुमार ने 72.6, यशोद कुमारी 72.4 व रंजना कुमारी ने 71.4 फीसदी अंक प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक बीडी महतो व विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डीएन महतो ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है.
140 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
पिपरवार : शारदा बाल निकेतन उच्च विद्यालय बचरा के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा में शामिल 150 में से 140 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं 10 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
84 फीसदी अंक प्राप्त कर पूजा कुमारी विद्यालय टॉपर बनी. नरेश कुमार महतो को 82, आंनद कुमार को 81.6, शांति कुमारी को 79.8 व धर्मेद्र कुमार को 78 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रधानाध्यापक वीजेंद्र प्रसाद सिंह ने सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी है.