Loading election data...

रैयतों ने केडीएच खदान बंद कराया

खलारी : जेहलीटांड़ के रैयतों ने मंगलवार को नौकरी की मांग को लेकर केडीएच खदान को चार घंटे बंद रखा. जानकारी के अनुसार रैयत राजेश गंझू की 27. 79 एकड़ जमीन का वर्ष 1980-82 में अधिग्रहण कर मुआवजा दिया गया था, लेकिन नौकरी नहीं दी गयी. एनके एरिया के रवैये से तंग आकर रैयत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 2:33 AM

खलारी : जेहलीटांड़ के रैयतों ने मंगलवार को नौकरी की मांग को लेकर केडीएच खदान को चार घंटे बंद रखा. जानकारी के अनुसार रैयत राजेश गंझू की 27. 79 एकड़ जमीन का वर्ष 1980-82 में अधिग्रहण कर मुआवजा दिया गया था, लेकिन नौकरी नहीं दी गयी.

एनके एरिया के रवैये से तंग आकर रैयत के परिजनों ग्रामीणों ने केडीएच खदान पहुंच कर काम बंद करा दिया.

इसके बाद दोपहर बारह बजे केडीएच परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई, जिसमें राजेश गंझू अन्य लोगों को दस दिन के भीतर नौकरी का फार्म भरने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद रैयत ग्रामीण लौट गये.

वार्ता में केडीएच के पीओ एके चौबे, कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार, राजेश गंझू, बहुरा मुंडा, रामलखन गंझू, विश्वनाथ गंझू, रतिया गंझू, कमलेश तुरी, शिवनाथ भोगता, आनंद तूरी, संदीप गंझू, विजय गंझू, जयराम गंझू, रामधन गंझू समेत कई लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version