वीरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

पेट्रोल पंप संलाचक की मौत से आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी सिल्ली : अधिवक्ता सह पेट्रोल पंप के संचालकवीरेंद्र सिंह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गय़े मुरी स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. उनके इकलौते पुत्र सिद्धांत शेखर ने मुखाग्नि दी. सिद्धांत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 5:40 AM
पेट्रोल पंप संलाचक की मौत से आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
सिल्ली : अधिवक्ता सह पेट्रोल पंप के संचालकवीरेंद्र सिंह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गय़े मुरी स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी. उनके इकलौते पुत्र सिद्धांत शेखर ने मुखाग्नि दी. सिद्धांत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जैसे ही पुत्र सिद्घांत शेखर ने पिता को मुखाग्नि दी, वह अपने आपको रोक नहीं पाये. उन्हें रोते देख लोग गमगीन हो गये. परिजनों ने उन्हें किसी तरह संभाल रहे थे. वहीं घर में कोहराम मचा हुआ था.
अंतिम यात्रा में सिल्ली व्यवसायी संघ, मारवाड़ी युवा मंच, गूंज परिवार, छोटा मुरी व्यापारी संघ, पेटोल पंप संचालक संघ, अधिवक्त संघ रांची के पदाधिकारी, जयपाल सिंह, जिला परिषद सुनील महतो, सुनील सिंह, अनवर हुसैन, अशोक सिंह, मारवाड़ी युवा मंच के गोपाल केडिया, नटवर वर्मा, ओमप्रकाश तापड़िया, सुमन अग्रवाल, मानिक दत्ता समेत कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
बेटी नहीं कर पायी दर्शन
पुणो में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही बेटी दिव्या सिंह अपने पिता को नहीं देख पायी. वह शाम साढ़े चार बजे की फ्लाइट से पुणो से रांची, फिर मुरी पहुंची. परिजनों ने उसे कहा था कि उसके पिता का एक्सीडेंट हुआ है. घर पहुंचने पर जैसे ही उसे पता चला कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे, वह बिलख पड़ी.
विधायक व खादी बोर्ड के अध्यक्ष पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक अमित कुमार महतो गुरुवार को वीरेंद्र सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाया़. वहीं झारखंड राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू भी अपनी पत्नी के साथ गुरुवार को दिल्ली से सीधे वीरेंद्र सिंह के मुरी स्थित आवास पहुंच़े उन्होंने सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर को बुलाकर घटना के बाद प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली.
48 घंटे में अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन
सिल्ली. सिल्ली मुरी के व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने 48 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया, तो मुरी-सिल्ली के लोग सड़क पर उतरेंगे. इधर, सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर ने कहा है कि वीरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस गंभीर है. अनुसंधान में कई बातें सामने आयी है़ं हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version