Advertisement
पीएलएफआइ का एरिया कमांडर ढेर, एक गिरफ्तार
खूंटी : मुरहू एवं खूंटी पुलिस ने नौ अप्रैल की रात मुरहू के राजा कुंजला बस्ती के पास मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर निकोलस पाहन (खिजूरटोली तोरपा निवासी) को मार गिराया, जबकि गोली लगने से घायल एक उग्रवादी सुरेंद्रकांत चौबे उर्फ सुरेन पंडित (कुटाम निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. घटना की […]
खूंटी : मुरहू एवं खूंटी पुलिस ने नौ अप्रैल की रात मुरहू के राजा कुंजला बस्ती के पास मुठभेड़ में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर निकोलस पाहन (खिजूरटोली तोरपा निवासी) को मार गिराया, जबकि गोली लगने से घायल एक उग्रवादी सुरेंद्रकांत चौबे उर्फ सुरेन पंडित (कुटाम निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी डीके पांडेय, डीआइजी अरुण कुमार सिंह खूंटी थाना पहुंचे. उन्होंने एसपी अनीस गुप्ता, एसडीओ घोलप रमेश गोरख, एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा व अन्य पदाधिकारियों से घटना की जानकारी ली. डीजीपी ने मुठभेड़ में शामिल खूंटी व मुरहू थाना पुलिसकर्मियों को 50-50 हजार रुपया नकद पुरस्कार दिया. डीजीपी ने कहा कि मुरहू थाना के एसआइ फिलिप कुजूर, शर्मा भगत, पूरनचंद किसान और पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री देने के लिए अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement