गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन
डकरा : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार समेत चार अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में यूसीडब्ल्यूयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम डकरा गुरुद्वारा चौक पर विरोध–प्रदर्शन किया. मौके पर यूसीडब्ल्यूयू के एरिया सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि असंगठित मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई को दबाने के लिए पांचों […]
डकरा : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार समेत चार अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में यूसीडब्ल्यूयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम डकरा गुरुद्वारा चौक पर विरोध–प्रदर्शन किया.
मौके पर यूसीडब्ल्यूयू के एरिया सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि असंगठित मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई को दबाने के लिए पांचों नेताओं को एक साजिश के तहत गिरफ्तार कराया गया है. मजदूर आंदोलन को कुचलने के इस प्रयास को मजदूर किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे.
12 सितंबर को किसी भी हाल में असंगठित मजदूरों का वेतन समझौता को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल नहीं रूकेगी. पांचों नेताओं को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो एनके और पिपरवार एरिया को बंद करा दिया जायेगा. विरोध–प्रदर्शन मे एसएन सिंह, दशरथ विश्वकर्मा, कृष्णा चौहान, सीताराम साही, रामप्रवेश चौहान, रामबली प्रजापति, जनादन सिंह, कृष्णा गिरि, रमेश राम, लालमोहन गंझू, विराज नायक, संजय सिंह, सुगरिम, उमेश, रमुना प्रसाद आदि शामिल हुए.