Loading election data...

रमेंद्र को रिहा किया जाये, नहीं तो आंदोलन

पतरातू : पीटीपीएस थर्मल मोड़ स्थित कार्यालय में भाकपा व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बैठक हुई. बैठक में मजदूरों के मसीहा व एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार व उनके सहयोगियों को सुनियोजित साजिश के तहत जेल भेजे जाने की तीव्र निंदा की गयी. कहा गया कि श्री कुमार को जेल भेज कर मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 3:09 AM

पतरातू : पीटीपीएस थर्मल मोड़ स्थित कार्यालय में भाकपा ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बैठक हुई. बैठक में मजदूरों के मसीहा एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार उनके सहयोगियों को सुनियोजित साजिश के तहत जेल भेजे जाने की तीव्र निंदा की गयी. कहा गया कि श्री कुमार को जेल भेज कर मजदूरों की आवाज को खत्म करने की कॉरपोरेट घराने कोल माफियाओं की साजिश है.

एआइवाइएफ के सदस्य हेमंत सिंह ने कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन अविलंब इस झूठे मुकदमे को वापस ले, अन्यथा संपूर्ण रामगढ़ में हड़ताल बंद किया जायेगा. इसके विरोध में 29 अगस्त को संध्या में विरोधप्रदर्शन मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

मशाल जुलूस के बाद सभी क्षेत्रों में कोयला, बिजली, पानी, सड़क परिवहन में हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. मुखिया नगीना देवी ने साजिश के विरोध में महिला मजदूरों को भी एकजुट होने का आह्वान किया. बैठक में फुलेश्वर महतो, कुमार कमरेंद्र, सैयतनवाज, गोगा सिंह, मो सफीक, गोपाल सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version