जूनियर प्राइजमनी तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू
सिल्ली : राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सिल्ली के एस्टोट्र्फ स्टेडियम में राज्यस्तरीय जूनियर प्राइजमनी तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई. बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के सहयोग से सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडेमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन बीएमएसी के संरक्षक सह विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने खेल ध्वज फहरा कर किया. मौके पर […]
सिल्ली : राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सिल्ली के एस्टोट्र्फ स्टेडियम में राज्यस्तरीय जूनियर प्राइजमनी तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई. बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के सहयोग से सिल्ली स्पोर्ट्स एकेडेमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उदघाटन बीएमएसी के संरक्षक सह विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने खेल ध्वज फहरा कर किया.
मौके पर संरक्षक सुनील सिंह ने कहा कि अभाव के बावजूद बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के तीरंदाजों ने देश–विदेश में अपनी पहचान बनायी है. हाल ही में केंद्र की मधुमिता ने मंगोलिया में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाया है. इस तरह की प्रतियोगिता में तीरंदाजों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, कोच सह सचिव प्रकाश राम, ब्रजेश प्रसाद, प्रमुख कमलनाथ मांझी, कृष्णा महतो, शिशिर महतो, अनिता लकड़ा व भरत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में राज्य के करीब 200 तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं.
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुदेश महतो होंगे, जो विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे.