खूंटी में चक्रधरपुर के युवक का सिर कलम

खूंटी : खूंटी के कर्रा रोड के नवाटोली निवासी सोमा मुंडा(35) की अज्ञात लोगों ने सिर काट कर हत्या कर दी. हत्यारे सिर को अपने साथ लेते गये. घटना खूंटी शहरी क्षेत्र के महादेव मंडा से 500 मीटर पश्चिम एक खेत में हुई. इस तरह नृशंस हत्या शहर में पहली बार हुई है. सोमा मुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:41 AM

खूंटी : खूंटी के कर्रा रोड के नवाटोली निवासी सोमा मुंडा(35) की अज्ञात लोगों ने सिर काट कर हत्या कर दी. हत्यारे सिर को अपने साथ लेते गये. घटना खूंटी शहरी क्षेत्र के महादेव मंडा से 500 मीटर पश्चिम एक खेत में हुई. इस तरह नृशंस हत्या शहर में पहली बार हुई है. सोमा मुंडा मूल रूप से चक्रधरपुर के कामेगढा गांव का रहनेवाला है. हाल में वह दूसरी शादी कर खूंटी के कर्रा रोड नवाटोली में पत्नी के साथ रहता था. पुलिस ने सोमा की दूसरी पत्नी जो नवाटोली में हड़िया बिक्री करती है को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

10 अप्रैल की देर शाम सोमा मुंडा नवाटोली स्थित अपने घर में पत्नी के साथ बैठा हुआ था. तभी चार हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और सोमा मुंडा को अगवा कर ले गये. फिर उसे निर्वस्त्र कर उसका सिर कलम कर दिया और सिर

अपने साथ लेकर फरार हो गये. सोमा की पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी.

कैसे हुई जानकारी

आज सुबह ग्रामीण मॉर्निग वाक में गये तो पाया कि एक युवक का धड़ सड़क के किनारे खेत पर पड़ा है. घटना शहर में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी अजीत सिन्हा, थानेदार सहदेव प्रसाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ श्री शर्मा ने तुरंत रांची से खोजी कुत्ता को मंगवाया. कुत्ता घटनास्थल से पश्चिम सोसोटोली गांव की सीमा तक गया फिर साक्ष्य पाने में असमर्थ हो गया. खोजी कुत्ता घटना स्थल के ठीक समीप एक डोभा (पानी जमा) के पास रूका. संभावना है कि हत्या के बाद हत्यारों ने यहां पानी से हाथ व तेजधार हथियार को धोया होगा. आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारों ने सोमा के धड़ को घटनास्थल पर छोड़ उसके शरीर से सारे कपड़े उतारकर साक्ष्य छुपाने की नियत से सिर व कपड़े को कहीं जमीन में गाड़ दिया होगा.

Next Article

Exit mobile version