टीम ने किया जल स्त्रोंतों का निरीक्षण
डकरा : पानी को लेकर एनके एरिया कल्याण समिति के सदस्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एनके एरिया के आसपास इलाकों का सर्वे किया. गरमी के मौसम में पानी की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक केके मिश्र के निर्देश पर इस टीम ने आज केडीएच व सुभाषनगर के वैसे […]
डकरा : पानी को लेकर एनके एरिया कल्याण समिति के सदस्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एनके एरिया के आसपास इलाकों का सर्वे किया. गरमी के मौसम में पानी की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक केके मिश्र के निर्देश पर इस टीम ने आज केडीएच व सुभाषनगर के वैसे प्राकृतिक जल स्नेतो का निरीक्षण किया, जहां लोग बहुत मुश्किल से पहुंच कर पानी लाते हैं.
महाप्रबंधक खनन वीके अग्रवाल के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से मिल कर उनके सुझाव लिये. इसके आधार पर ऐसे जल स्नेतों को विकसित किया जायेगा, ताकि सुविधाजनक तरीके से लोगों को पीने का पानी मिल सके. टीम ने चुरी फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा केडीएच माइनर्स कॉलोनी, मोहननगर, चुरी, सुभाषनगर में स्वच्छता अभियान का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर बीके सिंह, एसएन सिंह, केडी प्रसाद, एके सिंह, एम मिर्धा व विशाल सिंह सहित सभी यूनियन के कल्याण समिति के सदस्य मौजूद थे.