जेसीबी में आग लगायी

खलारी : प्रखंड परिसर में खड़ी महिंद्रा कंपनी की बैखो (जेसीबी) मशीन में रविवार की रात अपराधियों ने आग लगा दी. आग से मशीन का काफी हिस्सा जल गया है. वहीं मशीन के बगल में खड़े एक ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचा है. यह जेसीबी मशीन केएनपी कंस्ट्रक्शंन की है, जिसे एक माह पूर्व ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:56 AM
खलारी : प्रखंड परिसर में खड़ी महिंद्रा कंपनी की बैखो (जेसीबी) मशीन में रविवार की रात अपराधियों ने आग लगा दी. आग से मशीन का काफी हिस्सा जल गया है. वहीं मशीन के बगल में खड़े एक ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंचा है.
यह जेसीबी मशीन केएनपी कंस्ट्रक्शंन की है, जिसे एक माह पूर्व ही खरीदा गया था. घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार रात करीब 1:30 बजे तेज आवाज हुई. आवाज सुन कर बगल में ही एक कमरे में सो रहे मजदूर बाहर निकले, तो देखा कि मशीन में आग लगी है. घटना की सूचना कंपनी के मुंशी को दी, फिर सूचना खलारी पुलिस को दी.
सूचना पाकर खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर व थाना प्रभारी सतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मजदूरों के सहयोग से पानी व बालू डाल कर आग पर काबू पाया. इस घटना की किसी भी उग्रवादी संगठन ने जिम्मेवारी नहीं ली है. घटना को लेकर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. धर पुलिस का कहना है कि घटना को किसी शरारती तत्व ने अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version