अंगारों पर चल कर शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी
सिल्ली : शिव पूजा महोत्सव के अवसर पर सिल्ली, मुरी, बंता, पतराहातु, बडा चांगडू, सिल्लीडीह, रामपुर, कीता, श्यामनगर, लोटा, देलबेड़ा के शिव मंदिरों में मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पूजा के दौरान कई जगहों पर लोगों ने दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. […]
सिल्ली : शिव पूजा महोत्सव के अवसर पर सिल्ली, मुरी, बंता, पतराहातु, बडा चांगडू, सिल्लीडीह, रामपुर, कीता, श्यामनगर, लोटा, देलबेड़ा के शिव मंदिरों में मंगलवार को पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पूजा के दौरान कई जगहों पर लोगों ने दहकते अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी.
मौके पर कई गांव में छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया, जहां पमि बंगाल सहित अन्य जगहों से आये कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.