Loading election data...

कोयला ट्रांसपोर्टिग, डिस्पैच ठप

डकरा : झारखंड ट्रांसपोर्ट कंट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार की सुबह से बंद कराये गये कोयला ट्रांसपोर्टिग के कारण एनके एरिया से कही भी कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. कोयला नहीं रहने के कारण डकरा में कटरा और केडीएच साइडिंग में आसनसोल का रैक खड़ा है. दोनों रैक पर रेलवे ने एलबी ठोक दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 4:59 AM

डकरा : झारखंड ट्रांसपोर्ट कंट्रैक्टर एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार की सुबह से बंद कराये गये कोयला ट्रांसपोर्टिग के कारण एनके एरिया से कही भी कोयला डिस्पैच नहीं हो सका. कोयला नहीं रहने के कारण डकरा में कटरा और केडीएच साइडिंग में आसनसोल का रैक खड़ा है. दोनों रैक पर रेलवे ने एलबी ठोक दिया है.

मालूम हो कि ठेका मजदूरों के लिए कोल इंडिया द्वारा जारी किये गये नये वेतनमान का एक बड़ा बोझ ट्रांसपोर्टरों पर पड़ रहा था. नयी मजदूरी दर लागू होने के पहले इन सभी कामों का टेंडर होता था. अभी ढ़ाईतीन साल और इसी टेंडर पर कंपनी को काम करना है.

ऐसे में ट्रांस्पोर्टर द्वारा ठेका मजदूरों को नया वेतनमान दिया गया, तो इसकी भरपाई कौन करेगा. इस मुद्दे पर सीसीएल प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है. पूरे सीसीएल के ट्रांसपोर्टरों ने चार दिन पूर्व सीसीएल सीएमडी को मांग पत्र सौंप कर बंद कराने का अल्टीमेटम दिया था. प्रबंधन से बातचीत नहीं होने से आक्रोशित होकर उन्होंने गुरुवार की सुबह काम बंद करा दिया. देर शाम सीसीएल के निदेशक तकनीकी ने एसोसिएशन से संपर्क कर काम चालू करने का आग्रह किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए थे.

वीरान रही सड़कें

बंद के कारण गुरुवार को कोयलांचल की सड़कें सुनसान रहीं. ट्रक ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल के कारण पहले से ही ट्रक नहीं चल रहे हैं. अब ट्रांस्पोर्टरों की हड़ताल के कारण डंपरों का परिचालन भी बंद हो गया है.

Next Article

Exit mobile version