सिल्ली : रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सिल्ली स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्राइजमनी तीरंदाजी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में झारखंड के खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनायी है. यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है. जरूरत है तो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें एक मंच प्रदान करने की.
समारोह में प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सिल्ली और डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली की छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. समारोह का संचालन सुनील सिंह ने किया. इससे पूर्व अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
समारोह में गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, प्रमुख कमलनाथ मांझी, बीडीओ मनोज कुमार, विशेश्वर महतो, भजोहरि महतो, प्रो निरंजन महतो, लंबोदर महतो, रतन लाल महतो, कृष्णा महतो, बीके जायसवाल, वार्डन रजनी कुमारी, अनिता लकड़ा, प्रकाश राम, शिशिर महतो, रीना, ब्रजेश प्रसाद, किशोर साहू व भरत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.