खूंटी में 4 PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई अन्य सामान बरामद
Jharkhand news, Khunti news : खूंटी- रांची सीमावर्ती क्षेत्र और खूंटी थाना क्षेत्र में PLFI के नाम पर बैनर- पोस्टर लगाने के आरोप में खूंटी पुलिस ने 4 PLFI उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. विगत 15 और 16 जुलाई, 2020 को खूंटी-रांची के सीमावर्ती क्षेत्र और खूंटी थाना क्षेत्र में PLFI के नाम पर बैनर-पोस्टर लगा कर दहशत फैलाना चाहता था. पुलिस ने उसके पास से 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा गोली, 43 पीस PLFI का पर्चा, 5 मोबाइल और 2 बाइक जब्त किया है. इस बात की जानाकरी एसपी आशुतोष शेखर ने पत्रकारों को दी.
Jharkhand news, Khunti news : खूंटी : खूंटी- रांची सीमावर्ती क्षेत्र और खूंटी थाना क्षेत्र में PLFI के नाम पर बैनर- पोस्टर लगाने के आरोप में खूंटी पुलिस ने 4 PLFI उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. विगत 15 और 16 जुलाई, 2020 को खूंटी-रांची के सीमावर्ती क्षेत्र और खूंटी थाना क्षेत्र में PLFI के नाम पर बैनर-पोस्टर लगा कर दहशत फैलाना चाहता था. पुलिस ने उसके पास से 1 देसी कट्टा, 1 जिंदा गोली, 43 पीस PLFI का पर्चा, 5 मोबाइल और 2 बाइक जब्त किया है. इस बात की जानाकरी एसपी आशुतोष शेखर ने पत्रकारों को दी.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में भुरसू निवासी सुनील नायक, दतिया निवासी बिट्टू पाहन, चट्टी कनाड़ी निवासी राजकुमार महतो और हेठगोवा निवासी नारायण पूर्ति उर्फ डीजे शामिल है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, 43 पीस PLFI का पर्चा, 5 मोबाइल और 2 बाइक जब्त किया है.
Also Read: झारखंड और बंगाल के 6 जिलों में फैला गांजा तस्कर सनोज का कारोबार, करोड़ों का है टर्नओवर
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने लेवी लेने के नियत से रांची- खूंटी सीमा में रायडीह के पत्थर खदान, हजाम के क्रेशर और कुंजीरीडीपी के मिक्सचर प्लांट, खूंटी के हुटार, डुगडुगिया के प्लांट में PLFI के नाम से बैनर और पोस्टर लगाया था.
एसपी ने बताया कि 20 जुलाई, 2020 को चारों आरोपी संगठन विस्तार और लेवी लेने की योजना बनाने के लिए खूंटी के डीएवी स्कूल के पीछे स्थित पतरा में इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने बैनर और पर्चा लगाने की बात स्वीकार कर ली है. इसके अलावा उन्होंने तुपुदाना क्षेत्र के पत्थर खदान और मिक्सचर प्लांट में भी दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करने की बात भी कही है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुनील नायक और बिट्ट पाहन का आपराधिक इतिहास भी रहा है. सुनील नायक के खिलाफ खूंटी थाना में 1 और बिट्टू पाहन के खिलाफ खूंटी थाना में हत्या और अन्य अपराधों के 2 मामले दर्ज हैं. छापामारी अभियान में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, परिक्ष्यमान पुअनि भरत रंजन पाठक, रजनीकांत, पुष्पराज कुमार, पंकज कुमार, विश्वजीत ठाकुर, अजय भगत, अभिषेक कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
Posted By : Samir ranjan.