पांच एकड़ में लगी फसल रौंद डाली
सोनाहातू : प्रखंड के वीरदीडीह गांव में रविवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया. 14 हाथियों के इस झुंड ने खेतों में लगे गरमा धान को रौंद डाला. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने रवींद्र महतो, भूपेंद्र महतो, परवेज खान, तारणी महतो, रथु सिंह मुंडा, भदु महतो व कुई महतो की करीब […]
सोनाहातू : प्रखंड के वीरदीडीह गांव में रविवार की रात जंगली हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया. 14 हाथियों के इस झुंड ने खेतों में लगे गरमा धान को रौंद डाला. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने रवींद्र महतो, भूपेंद्र महतो, परवेज खान, तारणी महतो, रथु सिंह मुंडा, भदु महतो व कुई महतो की करीब पांच एकड़ में तैयार धान को नष्ट कर दिया है. जंगली हाथियों का यह झुंड तेतला जंगल में तीन दिन से डेरा डाले हुए है. शाम होते ही हाथी गांव में चले आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का डर लोगों में इस कदर समाया हुआ है कि शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. ग्रामीणों ने क्षेत्र से स्थायी रूप से हाथियों को खदेड़े जाने की मांग की है.