23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा

सिल्ली : एमडीएम में गड़बड़ी की जांच मामले में जांच टीम द्वारा गलत रिपोर्ट देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. रिपोर्ट के विरोध में सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मवि बुढाबेहरा में अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्कूल खुलते ही सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में ताला जड़ दिया. […]

सिल्ली : एमडीएम में गड़बड़ी की जांच मामले में जांच टीम द्वारा गलत रिपोर्ट देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. रिपोर्ट के विरोध में सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मवि बुढाबेहरा में अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्कूल खुलते ही सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में ताला जड़ दिया.

अभिभावकों ने कहा कि जबतक घटना की उच्चस्तरीय जांच नहीं होती, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी. विद्यालय में ताला लगा रहेगा. ग्रामीण घटना की जांच शिक्षा मंत्री अथवा उपायुक्त से कराने की मांग कर रहे हैं.

बताते चलें कि गत 29 अगस्त को इस विद्यालय में बच्चों को एमडीएम में करीलबांस की सब्जी दी गयी थी. इसके बाद स्कूल में ही 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी. उनमें से कई बच्चों ने उल्टियां भी की थी. घटना के बाद आयी जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस तरह की कोई घटना विद्यालय में नहीं हुई थी. इसी रिपोर्ट से ग्रामीण गुस्से में हैं.

ग्रामीणों की बैठक : तालाबंदी से पहले ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति एवं माता समिति के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता रमेश चंद्र मिश्र ने की. इस दौरान रवींद्र बेदिया ने कहा कि दीपक महतो की थाली में कीड़ा भी मिला था. इसे कई अभिभावकों ने देखा था. उसके बाद भी जांच रिपोर्ट ही बदल दी गयी.

सोनू देवी ने कहा कि बच्चों को खाना खाने के बाद थाली लेकर तालाब धोने के लिए भेज दिया जाता है. प्रिया देवी ने कहा बच्चे को एमडीएम खाने के बाद बेहोशी उल्टी गयी थी.

बैठक की कार्रवाई लगभग तीन बजे तक चली. उसके बाद सर्वसम्मति से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने तक विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान नागेडीह की मुखिया पबिता देवी, प्रधानाध्यापक पवन सिंह मुंडा, शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेंद्र मांझी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुसेन मांझी, ग्राम प्रधान सोमरा बेदिया, माता समिति की संयोजिका नमिता देवी एवं विद्यालय के अभिभावक समेत कई ग्रामीण उपस्थित थ़े.

एमडीएम में गड़बड़ी की जांच मामले में जांच टीम द्वारा गलत रिपोर्ट देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. रिपोर्ट के विरोध में सोमवार को राजकीय उत्क्रमित मवि बुढाबेहरा में अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्कूल खुलते ही सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में ताला जड़ दिया.

अभिभावकों ने कहा कि जबतक घटना की उच्चस्तरीय जांच नहीं होती, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी., विद्यालय में ताला लगा रहेगा. ग्रामीण घटना की जांच शिक्षा मंत्री अथवा उपायुक्त से कराने की मांग कर रहे हैं.

बताते चलें कि गत 29 अगस्त को इस विद्यालय में बच्चों को एमडीएम में करीलबांस की सब्जी दी गयी थी. इसके बाद स्कूल में ही 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी. घटना के बाद आयी जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस तरह की कोई घटना विद्यालय में नहीं हुई थी. इसी रिपोर्ट से ग्रामीण गुस्से में हैं.

ग्रामीणों की बैठक : तालाबंदी से पहले ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति एवं माता समिति के साथ बैठक की. इस दौरान रवींद्र बेदिया ने कहा कि दीपक महतो की थाली में कीड़ा भी मिला था. इसे कई अभिभावकों ने देखा था. आरोप लगाया जांच रिपोर्ट ही बदल दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें