उरीमारी : रमेंद्र की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को रामगढ़ जिला बंद का बरका–सयाल कोयलांचल में व्यापक असर देखा गया. बंद का सबसे अधिक असर प्रक्षेत्र के कोयला डिस्पैच पर पड़ा.
उरीमारी, बिरसा, सयाल, भुरकुंडा, सौंदा डी मिलाकर प्रथम पाली में आठ हजार टन कोयले का डिस्पैच नहीं किया जा सका. उरीमारी से रेलवे साइडिंग टिपला व सौंदा स्थित बी साइडिंग समेत गिद्दी वाशरी के बीच कोयले की ढुलाई ठप पड़ी रही. समाचार लिखे जाने तक ढुलाई शुरू नहीं की जा सकी थी. कोयले के अभाव में रेलवे साइडिंग पर रैक खड़े थे.
इसके कारण रेलवे ने सीसीएल पर डैमरेज चार्ज किया है. बंद की खासियत यह थी कि कोई भी बंद समर्थक सड़क पर नहीं देखा गया. सिर्फ आह्वान पर जमुरिया बाजार, उरीमारी चेक पोस्ट बाजार, पोड़ा चौक बाजार पूरी तरह से बंद रहा. सीसीएल के कामकाज पर बंद का प्रभाव नहीं देखा गया.
सयाल से लंबी दूरी की गाड़ियां भी नहीं चली. बंद को समर्थन दे रहे सदानंद सिंह, डॉ आशीष कुमार समेत जेपीएन सिन्हा, राजकुमार सिंह, रामरतन राम, महादेव राम, जयनारायण बेदिया ने बंद को सफल बताया.