Loading election data...

नया वेतनमान नवंबर से

डकरा : एनके एरिया में नवंबर माह से ठेका मजदूरों को नया वेतनमान दिया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया. मालूम हो कि कोल इंडिया के हाइपावर कमेटी द्वारा ठेका मजदूरों के लिए तय नये वेतनमान को लागू करने को लेकर झाजमं व झारखंड विस्थापित प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 3:32 AM

डकरा : एनके एरिया में नवंबर माह से ठेका मजदूरों को नया वेतनमान दिया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में लिया गया.

मालूम हो कि कोल इंडिया के हाइपावर कमेटी द्वारा ठेका मजदूरों के लिए तय नये वेतनमान को लागू करने को लेकर झाजमं झारखंड विस्थापित प्रभावित प्रतिरोध मंच ने संयुक्त रूप से सोमवार को एनके एरिया बंद कराया था.

मंगलवार को सीसीएल के जीएम वेलफेयर सीडी केएस पात्रो ने डकरा में तीनों पक्षों के साथ सात घंटे तक बैठक की. मौके पर प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया कि जो भी ठेका मजदूर सीधे खनन कार्य से जुड़े हैं,संबंधित कंपनियों से वैसे मजदूरों का आंकड़ा लेकर नवंबर 2013 से नया वेतनमान देने की व्यवस्था की जायेगी.

वेतन का भुगतान कंपनी बैंक के माध्यम से करेगी. लिखित समझौते में सीसीएल के जीएम कार्मिक, एनके महाप्रबंधक, एनके एसओपी, ट्रांस्पोर्टर की ओर से लक्ष्मण टिकमानी, एपी बरियार, सरकार दादा तथा बंद समर्थकों की ओर से कई नेताओं ने हस्ताक्षर किया.

वार्ता में रंथू उरांव, अब्दुल्ला अंसारी, पारस नाथ उरांव, सोनू पांडेय, मजीद अंसारी, सुनील सिंह, सलामत अंसारी, अजरुन महतो, जावेद अंसारी, धनेश्वर गंझू सहित बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version