सिल्ली-मुरी में आंधी से तबाही
सिल्ली : आंघी व बारिश से क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये. कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली के तार जगह-जगह टूट जाने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी है. इसे दुरुस्त करने का प्रयास जारी है. आंधी में सिंगपुर स्थित पेट्रोल पंप का शेड उखड़ गया. इधर, बारिश के बीच वज्रपात की […]
सिल्ली : आंघी व बारिश से क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये. कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. बिजली के तार जगह-जगह टूट जाने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी है. इसे दुरुस्त करने का प्रयास जारी है.
आंधी में सिंगपुर स्थित पेट्रोल पंप का शेड उखड़ गया. इधर, बारिश के बीच वज्रपात की हुई घटना में रामपुर निवासी मधु बेदिया का एक भैंसा मर गया.
मुरी. मंगलवार को दोपहर बाद आयी आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी में मुरी में कई पेड़ उखड़ गये. जगह-जगह बिजली के तारों पर टहनियां टूट कर गिर गयी.
आंधी में बी टाइप में वासुदेव महतो के क्वार्टर में लगी एसबेस्टस सीट उखड़ गयी. सहायक अभियंता कार्यालय के समीप एक पेड़ गिर गया. बारिश से पुराना बाजार का पानी मुरी स्टेशन परिसर में घुस गया. जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई. इधर, पुराना बाजार छोटा मुरी निवासी दिनेश चौधरी के घर के बाहर लगा शेड आंधी में उखड़ गया.