Loading election data...

विस्थापितों की उपेक्षा का लगाया आरोप

डकरा : रैयत विस्थापित मोरचा भूतनगर की बैठक शनिवार को धन्नू भोगता के अध्यक्षता में हुई. मौके पर बस्ती की समस्याओं को लेकर सीसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट कंपनी व प्रशासन को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा के संरक्षक इस्माइल अंसारी ने कहा कि भूतनगर बस्ती को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 2:01 AM

डकरा : रैयत विस्थापित मोरचा भूतनगर की बैठक शनिवार को धन्नू भोगता के अध्यक्षता में हुई. मौके पर बस्ती की समस्याओं को लेकर सीसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रशासन को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा के संरक्षक इस्माइल अंसारी ने कहा कि भूतनगर बस्ती को सीसीएल केडीएच खदान विस्तार के दौरान 1980 में विस्थापित किया था, लेकिन विस्थापन नीति के अनुसार यहां कोई काम नहीं हुआ. बस्ती के चारों ओर धूलगर्द उड़ते रहती है, जिससे वातावरण प्रदूषित हो गया है.

बैठक में एक कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें संरक्षक इस्माइल अंसारी केदार तुरी, अध्यक्ष कमलेश तुरी, उपाध्यक्ष मुनेश्वर गंझू, सलामत अंसारी, सचिव अनिल तुरी विनोद तुरी को मनोनीत किया गया. मौके पर बीरबल गंझू, सुरेश तुरी, अजरुन उरांव, रियाज अंसारी, विनोद लोहरा, जसीम अंसारी, मुर्ताजा अंसारी, रामजीत गंझू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version