दामोदर की सफाई
खलारी : हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीसीएल प्रबंधन ने दामोदर नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया है.मालूम हो कि 29 अगस्त को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एनएन तिवारी और न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने पुरनाडीह परियोजना द्वारा दामोदर में फैलाये गये प्रदूषण को हटाने के लिए चार […]
खलारी : हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीसीएल प्रबंधन ने दामोदर नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया है.मालूम हो कि 29 अगस्त को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एनएन तिवारी और न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने पुरनाडीह परियोजना द्वारा दामोदर में फैलाये गये प्रदूषण को हटाने के लिए चार सप्ताह तथा केडीएच स्थित मोनेट डेनियल वाशरी को दामोदर के किनारे से कोयला भंडार हटाने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है.
हट सकता है डाला पुल
डाला पुल को स्थायी रूप से हटाया जा सकता है. प्रबंधन वैकल्पिक रास्ता जामडीह होकर दामोदर नदी पर बने कंक्रीट के पुल से ट्रांसपोर्टिग करने पर विचार कर रहा है. यह जानकारी पुरनाडीह के खान प्रबंधक चंद्रप्रकाश ने दी.