स्टोर में हुई चोरी का खुलासा
गिद्दी(हजारीबाग) : 24 घंटे के अंदर गिद्दी रिजनल स्टोर से चोरी गये सामान को बरामद करने में गिद्दी पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस सिलसिले में पुलिस ने मनुआ गांव से अलीमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसका एंबेसडर कार जब्त की है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.
गिद्दी थाना प्रभारी केशव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि संदेह के आधार पर मनुआ गांव से अलीमुद्दीन अंसारी को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया. उससे लंबी पूछताछ की गयी. काफी मशक्कत के बाद उसने स्वीकार किया कि गिद्दी के काले नामक एक लोहा व केबुल चोर ने गुरुवार रात उसे बुलाया था. उसके कहने पर हम अपनी कार (बीएचएन-8688) लेकर गिद्दी पहुंचे थे.
गिरफ्तार अलीमुद्दीन ने कहा कि हम चोरी नहीं करते है, लेकिन चोरी का सामान हम पहली बार अपनी कार में लदाई किये थे. गिद्दी थाना प्रभारी केशव कुमार ने कहा कि अलीमुद्दीन की निशानदेही पर रिजनल स्टोर से चोरी गये सामान तथा कार को बरामद किया गया है. अलीमुद्दीन ने स्वीकार किया है कि काले नामक चोर के साथ कई अन्य चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
किसी का नाम नहीं जानते है, लेकिन सभी चोर गिद्दी के ही रहने वाले है. इस घटना में शामिल गिद्दी क्षेत्र के लोहा व केबुल चोर को पकड़ने के लिए पुलिस जाल बिछा रही है. गिद्दी थाना प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि इस घटना में शामिल सभी चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. गौरतलब है कि गुरूवार की देर रात गिद्दी रिजनल स्टोर में सेंघमारी कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली थी.