44.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट
जिले में अफीम की खेती को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 44.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट किया गया.
खूंटी. जिले में अफीम की खेती को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को जिले में 44.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट किया गया. उपायुक्त लोकेश मिश्र के निर्देश पर गुरुवार को खूंटी के चिकोर में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान दो ट्रैक्टर से अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इस दौरान सीओ एसपी आर्य और थाना प्रभारी मोहन कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान कुल पांच एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया. इसी प्रकार सायको थाना क्षेत्र के बाड़ी में 13 एकड़, मुरहू के चारिद में आठ एकड़, मारंगहादा के गाड़ीगांव में चार एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के उलिहातू और चुकलू में 14.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट किया गया. जिला प्रशासन के निर्देश पर अफीम की खेती में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है