Loading election data...

हेवी ब्लास्टिंग से कई घरों को नुकसान

खलारी : खलारी बाजारटांड़ स्थित शांतिनगर में केडीएच परियोजना में हो रहे हेवी ब्लास्टिंग से कई मकानों में दरार पड़ गयी. घटना शनिवार अपराह्न् दो बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सवाजीत सिंह,उजेंद्र सिंह, गणोश गिरि, मुन्ना सिंह, बलराम सिंह, संतोष सिंह, नागदेव सिंह, नवीन झा, दिनेश सिंह व सुरेंद्र सिंह के मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:47 AM

खलारी : खलारी बाजारटांड़ स्थित शांतिनगर में केडीएच परियोजना में हो रहे हेवी ब्लास्टिंग से कई मकानों में दरार पड़ गयी. घटना शनिवार अपराह्न् दो बजे की बतायी जाती है.

जानकारी के अनुसार सवाजीत सिंह,उजेंद्र सिंह, गणोश गिरि, मुन्ना सिंह, बलराम सिंह, संतोष सिंह, नागदेव सिंह, नवीन झा, दिनेश सिंह सुरेंद्र सिंह के मकान को ब्लास्टिंग से नुकसान पहुंचा है.

ग्रामीणों का कहना है कि केडीएच प्रबंधन डीजीएमएस के नियम को ताक पर रख कर हेवी ब्लास्टिंग कर रहा है. हेवी ब्लास्टिंग से क्षेत्र के जलस्तर में भी गिरावट रही है. कुएं सूखने की कगार पर पहुंच चुके हैं. बारिश के मौसम में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.

प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर सर्वे कर क्षतिग्रस्त मकानों के बदले मुआवजा और नियंत्रित ब्लास्टिंग का आश्वासन दे. ऐसा नहीं किया, तो परियोजना के काम बाधित करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version