मोदी के पीएम प्रत्याशी की घोषणा पर हर्ष

चितरपुर/गोला : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के लिए नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी बनाने की घोषणा पर चितरपुर, दुलमी व गोला प्रखंड़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान चितरपुर प्रखंड में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कहा गया कि अगर मोदी पीएम बने, तो गुजरात के भांति ही पूरे देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:50 AM

चितरपुर/गोला : भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के लिए नरेंद्र मोदी के प्रत्याशी बनाने की घोषणा पर चितरपुर, दुलमी गोला प्रखंड़ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान चितरपुर प्रखंड में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई.

बैठक में कहा गया कि अगर मोदी पीएम बने, तो गुजरात के भांति ही पूरे देश का विकास होगा. इस दौरान मिठाइयां बांट कर खुशियां मनायी गयी. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, युगेश महतो, ठाकुर प्रेतनाथ सिंह, अजय पटवा, राजदीप पोद्दार, नरेश चंद्र प्रसाद, रंजीत प्रजापति, राजू रजक, छोटे केवट, अनुप ठाकुर, राधा महतो, अशोक कुमार आदि शामिल थे. उधर गोला में भी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

मिलन समारोह आयोजित : दुलमी. इदपारा में भाजपा ने मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू उपस्थित थे. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि दिनों दिन भाजपा में जनाधार बढ़ रही है और आने वाले दिनों में देश में भाजपा की सरकार होगी.

समारोह में उर्मिला देवी, अजय महतो, इंद्रदेव महतो, रघुनाथ महतो, प्रशांत सिन्हा, प्रदीप महतो, कुश महतो, बंटी सिन्हा, अजय महतो, नीतेश महतो, सुरेंद्र महतो आदि ने पार्टी की सदस्यता ली. जिनका स्वागत माल्यार्पण कर किया गया. उधर कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के पीएम प्रत्याशी बनाये जाने पर जम कर आतिशबाजी भी की गयी. मौके पर इंद्रदेव साव, अरविंद सिन्हा, जर्नादन पांडेय, मछेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version