Loading election data...

करंट लगने से बच्ची जख्मी

घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो के अमर नगर में बीती रात दुन्नी निवासी अनु महतो की आठ साल की बेटी रश्मि कुमारी करंट की चपेट में आ गयी. बच्ची अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी. इसी क्रम में टूट कर झूलते बिजली तार उसकी गर्दन में सट गया और वह जख्मी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:51 AM

घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो के अमर नगर में बीती रात दुन्नी निवासी अनु महतो की आठ साल की बेटी रश्मि कुमारी करंट की चपेट में गयी. बच्ची अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी.

इसी क्रम में टूट कर झूलते बिजली तार उसकी गर्दन में सट गया और वह जख्मी हो गयी. उसे स्थानीय मुख्य अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बच्ची को छोड़ दिया. इधर सुरक्षा को लेकर कुछ लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम रखा. बाद में दुनी गांव के कुछ युवकों ने टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सीबी का गेट जाम कर दिया.

उनका आरोप था कि प्रबंधन सुरक्षा की बात तो करता है, पर इस पर ध्यान नहीं देता, जिसके कारण हादसा होता है. वे उक्त बच्ची को अस्पताल में भरती कर मुफ्त इलाज की भी मांग कर रहे थे. प्रबंधन की ओर से सीबी के वरीय प्रबंधक एसआरएम राजेंद्र कुमार ने आंदोलन कारियों को समझा कर बच्ची को अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version